FeaturedJamshedpurJharkhand

जहां प्रेम होता है, वहीं भगवान प्रकट हो जाते हैं : सतश्री

जमशेदपुर । बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में 12 से 18 मार्च तक चल रही श्रीराम कथा में सूरत (गुजरात) से आए परम पूज्य सतश्री प्रवचन दे रहे हैं। कथा के दूसरे दिन सोमवार को सतश्री ने भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का प्रसंग सुनाया।

उन्होंने कहा कि कौशल्या के उदर में जब श्रीरामचंद्र ने जब प्रवेश किया, उस वक्त पृथ्वी पर पाप काफी बढ़ गया था। मनुष्य से देवता तक चिंतित थे कि इस पाप से मुक्ति कैसे मिलेगी।ऋषियों ने कहा कि भगवान का अवतार होगा, वही पृथ्वी को पाप से मुक्त करेंगे। जब भगवान शंकर से पूछा गया कि भगवान कहां मिलेंगे, तो उन्होंने कहा कि जहां प्रेम प्रकट होगा, भगवान वहीं प्रकट हो जाएंगे। सतश्री ने उदाहरण दिया कि काष्ठ में अग्नि होती है, लेकिन वह दिखाई नहीं देता है, उसे पकड़ने पर दाह या ताप भी महसूस नहीं होता। लेकिन जब उसे जलाया जाता है तो उसी में से अग्नि प्रकट होती है, वही काष्ठ जलकर राख हो जाता है। इसी तरह आप जहां भी निस्वार्थ भाव से भगवान को याद करते हैं, तो भगवान प्रकट हो जाते हैं।सतश्री ने प्रेम, प्यार, प्रीति, अनुराग, आसक्ति, भक्ति आदि की विस्तृत व्याख्या की।अपना सर्वस्व न्योछावर करना ही प्रेम है। प्रेम में त्याग, समर्पण और वैराग्य होता है। उन्होंने प्रेम सूर्योदय और वासना सूर्यास्त है।प्रेम शांति और वासना अशांति उत्पन्न करता है।
अनुष्ठान को सफल बनाने में श्री राम कथा समिति के सुरेश सोंथालिया, राजेश चावडा, किशन सोन्थालिया, महेश सोन्थालिया, विपिन भाई आडेसरा, बीएन शर्मा, जयेश अमीन, भरत वसानी, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना आदि आदि सक्रिय हैं।
—————–
यूट्यूब पर भी उठा सकते कथा का आनंद
बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में सतश्री की राम कथा सोमवार से प्रतिदिन संध्या 4 बजे से प्रारंभ होगी। जो श्रद्धालु किसी कारणवश नहीं आ सकते वे यूट्यूब चैनल ‘सतश्री हिंदी’ पर कथा का जीवंत प्रसारण देख व सुन सकते हैं।
——————-
सहयोगी संस्था : श्री गुजराती सनातन समाज, श्री जलाराम सत्संग मंडल, श्री स्थानकवासी जैन संघ, श्री प्रभु प्रेमी संघ, उत्कल एसोसिएशन महिला शाखा, जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद, शाकंभरी माता परिवार, मारवाड़ी युवा मंच सुरभि शाखा, महासर माता परिवार, सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री, अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच, भायली मंडल, राणी सती सत्संग समिति, श्री बालाजी भक्त मंडल, जीण माता परिवार, राधा रानी परिवार, सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन, तुलसी भवन, पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन, श्री टाटानगर गौशाला कमिटी, राजस्थान ओसवाल जैन संघ, श्री राम मंदिर कमिटी, श्री सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर कमिटी, जमशेदपुर ओसवाल समाज, प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर व झारखंड क्षत्रिय संघ।

Related Articles

Back to top button