ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

जल सहियाओं ने अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में मंत्री दीपक बिरूवा के आवास पर दिया एक दिवसीय धरना

मंत्री दीपक बिरूवा को सौंपा मांग पत्र, समाधान की रखी मांग



मंत्री दीपक ने जल सहियाओं को दिया मांगों का समाधान जल्द करने का आश्वासन

चाईबासा। सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चार प्रखंडों के जल सहियाओं ने रविवार को मंत्री दीपक बिरूवा के आवास के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया और झारखंड राज्य जल सहिया संघ के बैनर तले मंत्री दीपक बिरूवा के नाम एक पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। धरना प्रदर्शन में शामिल सहियाओं ने अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में पेयजल विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मंत्री दीपक बिरूवा को सौंपे गए, मांग पत्र में कहा गया है कि सरकार द्वारा हमलोगों का मानदेय मात्र 1000 (एक हजार) रूपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। आज के मंहगाई को देखते हुए निर्धारित मानदेय अत्यन्त कम है। बताया गया कि अधिकत्तर जल सहियाओं को अब तक मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है, और कुछ जल सहियाओं को केवल दो साल का मानदेय प्राप्त हुआ है हम जलसहिया बहनों को नियमित रूप से मानदेय नहीं मिलने के कारण बीमार पड़ने पर डॉक्टर से इलाज नहीं करा पाते हैं इतना कम मानदेय में परिवार चलाना बहुत मुश्किल हो गया है।

यह है 5 सूत्री मांग
पूर्व सरकार के द्वारा दिये जा रहे 1000/ रूपये मासिक मानदेय बाकाया के साथ यथाशीघ्र भुगतान करें,निर्वाचन के पूर्व घोषित न्यूनतम मजदूरी 18000/ मासिक मानदेय भुगतान का वादा पूर्ण करें, कार्यकाल में मृत्यु होने पर अनुकम्पा का लाभ एंव 20 लाख का बीमा भुगतान करें, विभाग के रिक्त पदों पर वरियता एंव योग्यता के आधार पर नियुक्ति में प्राथमिकता देने और आयुष्मान योजना में शामिल करने, अनुबंध, संविदा कर्मी घोषित करते हुए 65 वर्ष उम्र सीमा तक नौकरी की गारंटी देने तथा ठिकेदारों को कार्य न देकर जलसहिया को जल स्वच्छता संबंधी कार्य देने एंव जलसहिया को स्थायी करने की मांग शामिल है। मौके पर पश्चिमी सिंहभूम जलसहिया संघ की अध्यक्ष मुन्नी बारी, मसूरी बारी, गीता देवगम, सरस्वती देवगम, लक्ष्मी देवी, सपना अल्डा, कमला लागुरी मंजू बिरुवा, निरल सिंकु, सूरजमुनि बारी, चामी हेंब्रम, सोनामुनि तुबिद,संगीता पूर्ति सरिता पूर्ति समेत समेत सदर प्रखंड,झींकपानी प्रखंड, टोंटो प्रखंड तथा हाटगम्हरिया प्रखंड की सैकड़ो जलसहियाए मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button