FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जल संकट से बड़ाजामदा के लोग परेशान,जिला उपायुक्त से समस्याओं के निराकरण की मांग

सिद्धार्थ पाण्डेय / जमशेदपुर। इन दिनों बड़ाजामदा क्षेत्र में जलापूर्ति की भीषण समस्या देखी जा रही है । क्षेत्र में जलापूर्ति से परेशान लोगों में काफी नाराजगी बनी हुई है ।क्षेत्र के लोगों के अनुसार
जब से चुनाव कर नया समिति बड़ाजामदा का गठन हुआ है, तबसे एक दिन भी सही से जलापूर्ति सही ढंग से नही की गयी है। न ही पानी देने का कोई टाइम टेबल है। आरोप लगाते हुए उपभोक्ताओं ने बताया कि जलापूर्ति की समस्या को सूचित करने हेतु जब भी कॉल किया जाता है, तो पंप ऑपरेटर द्वारा रिप्लाई आता है कि  जलापूर्ति बहाल कर दी गई  है,इसे ज्यादा क्या कर सकते हैं” । भीषण गर्मी के साथ जल संकट की स्थिति से परेशान लोगों ने बताया कि विगत  6 महीने  क्षेत्र में जल संकट से लोगों की नींद हराम है । कई घरों में नलों से बूंद बूंद पानी भी नहीं आता है ।जबकि उपभोक्ताओं के द्वारा विभागीय कार्यालय में नियमित एवं समय पर जलापूर्ति की बिल जमा की जा रही है ।क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को ध्यान आकृष्ट करते हुए बड़ाजामदा क्षेत्र के समाजसेवी अरविंद चौरसिया ने जल संकट की समस्या को हल किए जाने की मांग की है । जल्द ही संबंधित मसले को लेकर जिला उपायुक्त से लोगों की एक टीम द्वारा वार्ता किए जाने  मंशा व्यक्त की गई है ।

Related Articles

Back to top button