FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जल जमाव के कारण पूरे मोहल्ले में डेंगू का प्रकोप

मानगो ज्वाहर नगर रोड नंबर 15 के प्रत्येक घर में डेंगू का मरीज लोग कर रहे हैं पलायन

पूरे प्रदेश में सबसे अधिक डेंगु के मरीज मानगो के इसी कारण
मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी पर दर्ज हो गैर इरादतन हत्या का मामला : विकास सिंह

जमशेदपुर। मानगो के ज्वाहर नगर रोड नंबर 15 गैस गोदाम के समीप जल जमाव के कारण पूरे मोहल्ले को डेंगू ने अपने गिरफ्त में ले लिया है । मोहल्ले का कोई ऐसा घर नहीं जहां दो से तीन लोग डेंगू के मरीज नहीं है । बगल में खाली पड़े जमीन में कई दिनों से जल जमाव के कारण डेंगू का लारवा होने की आशंका स्थानीय लोगों ने जताई हैं डेंगू से हो रहे मौत के डर से स्थानीय लोग पलायन को मजबूर हो गए हैं स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर इस जानलेवा समस्या से अवगत कराते हुए कहा की कोई ऐसा घर नहीं जहां दो से तीन लोग डेंगू के मरीज नहीं है शाम होते ही मच्छर का प्रकोप इतना बढ़ जाता है कि लोग अपने घर में ही कैद हो जाते हैं बाहर निकालने की हिम्मत लोग नही जुटा पाते हैं । मानगो नगर निगम के द्वारा किसी प्रकार की व्यवस्था डेंगू के रोकथाम के लिए नहीं की गई है जमीन जहां जल जमाव है उसके के मालिक को नोटिस नहीं दिया गया ना ही एंटी लारवा, ब्लीचिंग का छिड़काव नगर निगम के द्वारा किया गया है स्थानीय लोगों ने बताया कि अब हमलोगो के पास यहां से पलायन करने के सिवा कोई दुसरा उपाय नहीं सुझ रहा है। मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने नगर निगम उदासीन रवैया पर क्षोभ प्रकट करते हुए मामले की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों के साथ-साथ उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को देने का कार्य किया। विकास सिंह ने कहा कि पूरे झारखंड प्रदेश में सबसे अधिक डेंगू के मरीज मानगों के निवासी है मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी साफ सफाई में बिल्कुल ध्यान नहीं देते केवल भवन निर्माताओं के ऊपर गिद्ध दृष्टि रखने का कार्य करते हैं जिसका दुष्परिणाम यह है कि पुरा मानगो डेंगू की आग में जल रहा है विकास सिंह ने कहा उनकी जानकारी में तीन से चार लोगों का देहांत डेंगू के कारण हो गया है जो मानगो के रहने वाले थे इसलिए मानगों नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव के ऊपर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए । मौके में मुख्य रूप से संदीप शर्मा, रेणु देवी, जगत यादव, खुशबू देवी, फातिमा बेगम, ऋषि सिंह, कुंदन कुमार, सोनू यादव, दीपक गोप, उपस्थित थे जिनके परिवार डेंगू से पीड़ित है ।

Related Articles

Back to top button