FeaturedJamshedpur

जल उत्सव के आगाज़ के साथ,जमशेदपुर शाखा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

जमशेदपुर ;मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा का सत्र 2022-23 हेतु नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रवजलित कर किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक भालोटिया,विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारी अशोक गोयल, राष्ट्रीय फोरम सदस्य विजय आनंद मूनका,जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष शोक मोदी,झारखंड प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता कमल किशोर अग्रवाल,अग्रवाल सम्मेलन के जिला उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल,झारखंड प्रांत मारवाड़ी युवा मंच के प्रांत महामंत्री युवा अरुण गुप्ता शामिल हुए।।
स्वागत सम्बोधन निवर्तमान अध्यक्ष अमित खंडेलवाल ने,संचालन आशुतोष काबरा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव अश्विनी कुमार अग्रवाल ने दिया.

ये थे उपस्थित
प्रांत संयोजक जनसेवा युवा लीप्पु शर्मा,प्रांत संयोजक युवा विकास खेलकूद युवा आशुतोष काबरा,प्रांत संयोजक रक्तदान युवा सार्थक अग्रवाल.शाखा के पूर्व अध्यक्ष अनिल मोदी, संदीप मुरारका , परमेंद्र शर्मा, प्रकाश जोशी, आकृति व्हील्स अध्यक्ष अंकिता लोधा, निलय अग्रवाल, हेमन्त अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, राजेन्द्र शर्मा, विकाश शर्मा, जितेन्द्र पारीक, दिनकृत अग्रवाल, अनंत मोहंका, उमा शर्मा,नीलेश राजगढ़िया,पीयूष गोयल….

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष विवेक पुरोहित ने बताया कि संस्था द्वारा आगामी दिनों में सबके साथ मिलकर मंच हित और समाज हित को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम किए जाएंगे और मंच को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास करेंगे।
इसकी शुरुआत करते हुए आज ही जल उत्सव ,३१ अस्थायी अमृतधारा, का लोकार्पण सम्मानित अतिथियों द्वारा किया गया ।।

नयी कार्यसमिति इस प्रकार हैं अध्यक्ष विवेक पारीक पुरोहित
उपाध्यक्ष:ओम अग्रवाल,उपाध्यक्ष: अविनाश खंडेलवाल,उपाध्यक्ष: नितेश मित्तल,सचिव: अश्विनी कुमार अग्रवाल,सह सचिव: प्रितेश जैन, रितिक ख़िरवाल कोषाध्यक्ष: शिवचंद शर्मा सह कोषाध्यक्ष: आशीष अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष: हेमंत हर्ष अग्रवाल
सदस्य;आकाश शाह,अनुभव अग्रवाल,आशीष सारस्वत,आयुष गोयल,दीपक अग्रवाल,ऋषभ शर्मा,संदीप अग्रवाल,राजीव पारीक,मनीष अग्रवाल,उत्सव मित्तल,हर्ष अग्रवाल,राहुल अग्रवाल,विकाश शर्मा

Related Articles

Back to top button