FeaturedJamshedpurJharkhand

पिकनिक के बहाने दिव्यांगों ने डिमना में बनाई रणनीति

जमशेदपुर । पूर्वी सिंहभूम जिला के दिव्यांगों ने डिमना में पिकनिक मनाया. जिसमें आगामी नगर निगम, नगर परिषद के चुनावों पर विस्तार रूप से चर्चा किया और अंत में सभी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया की पूर्वी सिंहभूम जिला के नगर निगम और नगर परिषद में दिव्यांगों का राजनीति में भागीदारी होना अति आवश्यक है. क्योंकि यह समाज के बहुत पिछड़े हुए व्यक्ति हैं और जब तक दिव्यांगों का विकास नहीं होगा. समाज, राज्य अथवा देश का विकास होना असंभव है. सबका साथ, सबका विकास तभी हो सकता है, जब दिव्यांगों को राजनीति भागीदारी मिले. आने वाले नगर निगम एवं नगर परिषद के चुनावों में पूरी दमखम के साथ अपना भागीदारी पेश करेंगे. इस अवसर पर जमशेदपुर के विधायक श्री सरजू राय भी दिव्यांगों के साथ मिलकर उनके हौसला को बढ़ाया. इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर विशेश्वर यादव, प्रोफेसर अशोक कुमार रब्बानी, डॉक्टर विजय शंकर प्रसाद, अरविंद देशबंधु , अरुण कुमार सिंह, मोहम्मद मुख्तार आलम, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, मनु महाराज, मोहम्मद रिजवान, अन्यय चौधरी, मोहम्मद नसीम, राज किशोर प्रसाद, नरेंद्र कुमार, सपन मांझी, विजय प्रसाद सिंह, राजन कुमार , रोशन कुमार, डॉक्टर महेंद्र प्रसाद , के अलावा सैकड़ों दिव्यांग साथी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button