ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

जर्मनी के फैशन इंडस्ट्री में पांव जमा रही है चाईबासा की ज्योति सीमा देवगम

कभी वकील तो कभी एसबीआई इंप्लॉई रही सीमा को क्रियेटिव माइंड ने पहुंचा दिया जर्मनी


चाईबासा। चाईबासा भले ही छोटा सा शहर हो। लेकिन यहां का फैशन खूब चर्चित व विदित है। फैशन की समझ यहां के लोगों में कमोबेश ठीक है। इस बात को साबित किया है चाईबासा की रहनेवाली आदिवासी हो समुदाय की ज्योति सीमा देवगम ने। वो भी अपने शहर में नहीं, अपने देश में भी नहीं। बल्कि विदेश में। वो भी जर्मनी में। वह फैशन इंडस्ट्री में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। यूरोप के किसी शहर में फैशन उद्यमिता में ऐसी उपलब्धि हासिल करनेवाली वह पहली “हो” ट्राईबल एंटरप्रेन्योर भी बन गयी है। उनकी पढ़ाई वहीं हुई थी और फैशन के प्रति रुचि की वजह से उसने अपनी दोस्त मैरी के साथ वहीं फैशन फर्म, जिसका नाम मैरी एंड सीमा जीएमबीएच है, की स्थापना की। सीमा इसकी मैनेजिंग डायरेक्टर बन गयी और मैरी क्रियेटिव डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाल ली। जल्द ही नये आइडियाज व डिजायंस के कारण यह फर्म चर्चित हो गया।

फैशन के जुनून ने कई नौकरियां छुड़वायीं

चाईबासा निवासी सीमा 2012 में रांची के मारवाड़ी कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन है। इसके बाद एलएलबी की पढ़ाई की। बाद में जर्मनी जाकर उन्होंने मास्टर डिग्री प्राप्त की। उसने कुछ समय रांची हाईकोर्ट में भी काम किया था। एसबीआई में भी नौकरी की थी। जबकि एक आइटी फर्म में एचआर का काम भी बखूबी कर चुकी थी। लेकिन फैशन की रुचि ने सब छुड़वा दिया और विदेश में खुदकी कंपनी खोलकर अपनी तकदीर बदल डाली। उनकी माता का नाम शांति देवगमभा तथा पिता का नाम नीरज देवगम है। सीमा अब जर्मनी में ही रहती है और फैशन इंडस्ट्री संभालती हैं।

Related Articles

Back to top button