FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
जर्जर सड़के बनी श्रद्धालुओं के लिए पूजा देखने में बाधक: लक्ष्मी नारायण पात्रा

गुवा: न्यू बिरसानगर प्रीफेब कॉलोनी से कल्याण नगर जाने वाली कच्ची सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण बारिश के पानी से कीचड़ हो गया है। इस सड़क से दुर्गा पूजा व पंडाल देखने के लिए श्रद्धालुओं को गिरते पड़ते जाना पड़ रहा है।सेल गुवा प्रबंधन को इस कच्ची सड़क की मरम्मत पूजा से पहले करना चाहिए था। इसी सड़क के माध्यम से कंपनी बस प्रतिदिन कर्मचारियों को लाने व छोड़ने के लिए उपयोग करता है। इस सड़क पर किसी भी जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है। उक्त तथ्यो को बताते हुए क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पात्रा ने कहा कि उक्त कच्ची सड़क को पीसीसी सड़क बनवाने के लिए सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी से मांग की है।
				
