FeaturedJamshedpurJharkhandNational
जरूरतमंदों के बीच सांसद गीता कोड़ा ने किया कम्बल वितरित
चाईबासा : सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने रविवार को अपने जगन्नाथपुर पताहातु स्थित पैतृक आवास में लगभग डेढ़ सौ जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरित किया । सांसद गीता कोड़ा ने इस अवसर पर कहा कि पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट आने से राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है, इसलिए जरूरी है वैसे लोगों के बीच राहत का कार्य किया जाए जिन्हें जरूरत है। श्रीमती कोड़ा ने कहा कि हमारा हमेशा से प्रयास रहता है कि जरूरतमंदों की सेवा की जाए।