ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational
जराईकेला थाना क्षेत्र के पंचपहिया गांव से डोमलोई गांव तक विभिन्न जगहों पर माओवादियों ने पोस्टरबाजी किया
मनोहरपुर । बीती रात माओवादियों द्वारा मनोहरपुर प्रखंड के जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचपहिया गांव के स्कूल से लेकर डोमलाई गांव के विभिन्न जगहों पर भारी संख्या में पोस्टरबाजी की है और बैनर लगाए हैं। इसे लेकर दोनों गांवों में दहशत फैल गई है। जानकारी के मुताबिक पंचपहिया गांव में शुक्रवार को लगनेवाले साप्ताहिक हाट के पास एक पेड़ की तना में लगाए गए बैनर में 28 जुलाई से लेकर आगामी 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह क्रांतिकारी जोश और संकल्प के साथ मनाने की बात का उल्लेख किया गया है। जबकि पोस्टरों में माओवादी छापामार युद्ध नियमों का सृजनात्मक रूप से पालन करने, अनावश्यक नुकसान को कम करने और गुरिल्ला युद्ध में विजयों के अनुपात को बढ़ाने जैसी बातों का उल्लेख किया गया है। रविवार सुबह समाचार लिखे जाने तक पुलिस उन बैनर और पोस्टरों को जप्त नहीं किया है।