FeaturedJamshedpurJharkhand
जय श्री बाला गणपति विलास पुजा कमिटी के कार्यालय में हर्षोउलास से आंध्रा दिवस मनाया गया
जमशेदपुर । जय श्री बाला गणपति विलास पुजा कमिटी के कार्यालय में आंध्र दिवस के सुअवसर पर विशेष आमंत्रित
अतिथि के रूप में स्वर्गीय श्री पोर्टी श्रीरामलू को पुष्पाराण करते हुए ए आर कैलाश, पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिेटी के वरिष्ठ कांग्रेसी एव जिला सचिव पूर्वी सिंहभूम स्वर्गीय पोर्टी श्रीरामलू ने आंध्रा प्रदेश को अलग राज्य दिलवाने में अति आहम् भूमिका
थी और आज ही के दिन भारत सरकार द्वारा आंध्रा प्रदेश और कर्नाटक प्रदेश घोषित किया गया था आज के दिन आंध्रा प्रदेश और कर्नाटक प्रदेश में अपने अपने तरीके से विशेष कार्यक्रम समोरह
आयोजित किया जाता है झारखंड जमशेदपुर में भी आंध्रा समुदाय के विभिन्न संगठनों के द्वारा हर्षोउलास से आंध्रा दिवस मनाया गया।