चांडिल/सरायकेला। आख्यान यात्रा के अवसर पर रिड्ज एडवेंचरउंडेशन ने चांडिल के युवाओं को एक विशेष उपहार देने का काम किया है जो सम्भवत चांडिल क्षेत्र के लिए बिल्कुल अलग और नया है। आख्यान यात्रा के अवसर पर रिड्ज एडवेंचर फाउंडेशन ने रिवर राफ्टिंग की शुरुआत की। आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने राफ्टिंग बोट का शुभारंभ किया। हालांकि, कोरोना के प्रभाव को देखते हुए औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि खेलकूद और एडवेंचर से युवाओं का व्यक्तित्व विकास होता है। इस प्रकार के इस प्रकार के क्रियाकलापों के मामले में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के युवा काफी पिछड़े हैं। हमारे क्षेत्र के युवाओं को भी काफी कुछ सीखने का अवसर मिलेगा। हरेलाल महतो ने रिड्ज एडवेंचर फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि फाउंडेशन की ओर से झारखंड में काफी सराहनीय कार्य किया जा रहा, इस तरह के संगठनों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता मिलना चाहिए। इस मौके पर फाउंडेशन के सचिव प्रभांशु महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि फॉउंडेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर रिड्ज एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से रिवर राफ्टिंग की शुरुआत की गई। जिसमें चांडिल क्षेत्र के युवाओं को भी भाग लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि रिवर राफ्टिंग चांडिल के सुवर्णरेखा नदी में जयदा से मानगो तक होगा। प्रभांशु महतो ने बताया कि इसके अलावा राजनगर के कुजू से गांजिया बराज तक भी रिवर राफ्टिंग का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम मुख्यत बरसात के मौसम में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रिवर राफ्टिंग से क्षेत्र के युवाओं को काफी कुछ सीखने को मिलेगा, वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षित युवा समाजसेवा में भी योगदान दे सकते हैं। राफ्टिंग बोट तथा प्रशिक्षण प्राप्त युवा बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेवा दे सकते हैं। प्रभांशु महतो ने जिले में बाढ़ आने पर राफ्टिंग बोट की मदद से फाउंडेशन की ओर से निशुल्क सेवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन की ओर से चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है।जिसमें युवा पीढ़ी एडवेंचर स्पोर्ट्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण में रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंग, एफ सीलिंग, चिमनी क्लाइंग, ब्रिजिंग, रिगलिंग, नेचुरल केविंग, जीप लाइन, ऑस्टिकल आदि का अभ्यास कराया जाएगा। प्रभांशु महतो ने बताया कि राजनगर प्रखंड के तुमुंग में एडवेंचर कार्यशाला है, जहां 2019 ने तत्कालीन उपायुक्त छवि रंजन समेत जिले के सभी नौ प्रखंड के पदाधिकारियों ने भाग लिया था और अधिकारियों ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की थी। इस मौके पर चेयरमैन ममता कुमारी, देवाशीष पटनायक, कैलाश प्रसाद महतो, दुर्योधन गोप, अरूप महतो, अमृत माझी, धर्मेंद्र नामतावार, शेखर गांगुली आदि मौजूद थे।