FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जयंती में याद किए गए स्वतंत्रता संग्राम के महानायक

रविवार, २३ अप्रैल २०२३ को अपराह्न ४ : ०० बजे से साहित्य समिति, तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक ‘काव्य कलश’ सह १८५७ के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू कुंवर सिंह एवं साहित्यकार द्वय माखनलाल चतुर्वेदी तथा राहुल सांकृत्यायन की जयंती कार्यक्रमआयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता संस्थान के न्यासी श्री अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन, समिति के कार्यकारिणी सदस्य श्री ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र ने किया । इस अवसर पर स्वागत भाषण तुलसी भवन के मानद महासचिव श्री प्रसेनजित तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण कर किया गया ।
तत्पश्चात् कार्यक्रम में श्रीमती सुस्मिता मिश्रा के सरस्वती वंदना के बाद श्री विनय कुमार श्रीवास्तव “फूलन जी ” ने बाबू कुंवर सिंह जी पर काव्यात्मक परिचय प्रस्तुत किया । इसके बाद श्री वसंत जमशेदपुरी ने माखनलाल चतुर्वेदी तथा श्री अजय प्रजापति ने राहुल सांकृत्यायन का साहित्यिक जीवन परिचय प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के अगले सत्र में उपस्थित शहर के ४० नामचीन कवियों ने स्वरचित काव्य पाठ किया । जिनमें सर्वश्री / श्रीमती कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ , उमा कुमारी, सुनील शैलानी, राजेश चरण, ममता कर्ण , शिप्रा सैनी ‘मौर्या’, शिव नन्दन सिंह, लक्ष्मी सिंह, संतोष चौबे, सुदीप्ता जेठी राउत, हरिहर राय चौहान, डाॅ० मीना मुखर्जी, डाॅ० उदय प्रताप हयात, क्षमाश्री दूबे, बलबिन्दर सिंह, विन्ध्यवासिनी तिवारी, शकुन्तला शर्मा, शीतल प्र. दूबे, अनिता निधि, दिव्येन्दु त्रिपाठी, माधवी उपाध्याय, नीलिमा पाण्डेय, वसंत जमशेदपुरी, वीणा पाण्डेय ‘भारती’, कन्हैया लाल अग्रवाल,भंजदेव देवेन्द्र कुमार व्यथित, विमल किशोर विमल, सुस्मिता मिश्रा, यमुना तिवारी ‘व्यथित’ तथा ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र प्रमुख रहे । कार्यक्रम के अंत में पिछले दिनों कश्मीर के पुंछ में हुये आतंकी हमले में शहीद हुए पाँच भारतीय सैनिकों के प्रति दो मिनट मौन प्रार्थना की गई ।

Related Articles

Back to top button