FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर से सटे कपाली के ताज नगर में हिंदुस्तान का पहला मुस्लिम महिलाओं के लिए मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है जहां अब महिलाएं मस्जिद में अपनी नमाज अदा करेगी

जमशेदपुर;ताज नगर में डॉक्टर नूर जमा के द्वारा पिछले कई वर्षों से महिलाओं के लिए मदरसा संचालित किया जा रहा था जहां 25 से अधिक महिलाएं दीनी एवं दुनियावी तालीम हासिल कर रही है वही अब डॉ नूर जमा के द्वारा एक नई पहल की गई है जहां देश का पहला मस्जिद जेरे तामीर है इस मस्जिद में महिलाएं अपने पांच वक्त की नमाज अदा करेंगी मस्जिद की देखरेख एवं इमामत भी महिलाओं के द्वारा की जाएगी इस मस्जिद में पुरुषों के प्रवेश पर रोक रहेगी वही इस संदर्भ में जानकारी देते हुए डॉक्टर नूर जमा ने कहा कि मस्जिद की तामीर को लेकर मुझको कई लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है

मगर फिर भी मैं अपने बुलंद हौसलों के साथ इस मस्जिद का काम इस साल के अंत तक मुकम्मल कर दूंगा इस मस्जिद में महिलाओं को दीनी तालीम भी दी जाएगी जहां अब महिलाएं मस्जिद में आकर अपने अरकान को पूरा करेंगे वहीं इस मस्जिद की तामीर से क्षेत्र की महिलाओं में खुशी की लहर नजर आ रही है जहां महिलाओं का कहना है कि अब तक हम लोग अपनी इबादत घर की चारदीवारी में कैद होकर कर रहे थे मगर जल्द हम भी मस्जिद जाकर जमात के साथ नमाज अदा करेंगे जिसके लिए हम डॉक्टर नूर जमा साहब का शुक्रिया अदा कर रहे हैं

Related Articles

Back to top button