FeaturedJamshedpurJharkhandNational

श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह, ज्ञान यज्ञ क्या हुआ शुभारंभ

जमशेदपुर। श्री श्री कृष्ण मंदिर, टेल्को में स्थानीय श्री श्री भूवनगिरी टेल्को में 37वां श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का उद्घाटन किया गया। श्री श्री भुवनेश्वरी मंदिर में शोभायात्रा के स्वागत के पश्चात टाटा मोटर्स के प्लांट हेड श्री रविंद्र कुलकर्णी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर दिपारधन आरती किया गया। साथ में श्री वी एन शर्मा और श्री इंद्रजीत सिंह भी उपस्थित थे। श्री कुलकर्णी और श्री वी एन शर्मा के द्वारा आचार्य श्री कैलाश राधा शरण जी महाराज को माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
तत्पश्चात श्री श्री भुवनेश्वरी मंदिर में आचार्य गोविंद राजन जी के द्वारा देवी पूजा संपन्न हुआ। श्रीमद भागवत सप्ताह महातम कथा आचार्य श्री कैलाश राधा शरण जी महाराज जो श्री धाम वृंदावन से पधारे हैं के द्वारा किया गया ।इनके साथ कथा में सहयोगी के रूप में सर्व श्री सुरेंद्र पांडे बृजेश तिवारी बालकृष्ण जी आदित्य शास्त्री जी मौजूद रहे ।पूरे कार्यक्रम में श्री कृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री टी के सुकुमारन महामंत्री एम के राजेश तथा कोषाध्यक्ष टी ए जयराम और शैलेश जी का सहयोग और मार्गदर्शन उल्लेखनीय रहा । इस उद्घाटन समारोह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उपस्थित रही।यह प्रवचन रोज 3 बजे से संध्या 7 ,30 बजे तक होगा।भागवत कथा की पूर्णाहुति दिनांक 3 मार्च रविवार को होगी।

Related Articles

Back to top button