FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर शहर में बैंक ऑफ बड़ौदा की मिड कॉर्पोरेट शाखा का शुभारंभ

जमशेदपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय बड़ौदा सूर्य भवन, मेन रोड, बिष्टुपुर स्थित परिसर में झारखंड के गणमान्य ग्राहकों को और बेहतर सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से मिड कॉर्पोरेट शाखा का उद्घाटन मिड कॉर्पोरेट बैंकिंग, बीसीसी, मुम्बई, के महाप्रबंधक, श्री मनोज एस चयनी एवं बिहार झारखंड और उड़ीसा अंचल के प्रमुख एवं महाप्रबंधक श्री सोनाम टी भूटिया के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। झारखंड में मिड कॉर्पोरेट बैंकिंग शाखा का यह पहली शाखा है जो मूल रूप से झारखंड के उद्यमियों को 50 करोड़ से 250 करोड़ तक की ऋण सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित की गई है। इस शाखा को खोलने का मुख्य उद्देश्य उन उद्योगों एवं व्यपारिक संस्थानों को त्वरित/सम्यानुसार ऋण की सुविधा मुहैया कराकर देश के आर्थिक उत्थान एवं रोजगार के अवसर प्रदान करना है,जो एमएसएमई के दायरे से उपर के व्यवसाय से जुडे हैं।

उक्त समारोह में उप महाप्रबंधक (नेटवर्क -1) झारखण्ड एवं ओडिशा, पटना अंचल, डॉ॰ रमेश कुमार मोहन्ती, प्रमुख – मिड कॉर्पोरेट क्लस्टर (पूर्व) श्री रंजीत कुमार मण्डल, सहायक महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख जमशेदपुर क्षेत्र श्री मनीष प्रकाश सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक एवं शाखा प्रमुख मिड कॉरपोरेट शाखा, जमशेदपुर श्री सच्चिदानंद सिन्हा, उप क्षेत्रीय प्रमुख जमशेदपुर क्षेत्र श्री अमित कुमार एवं अन्य कार्यपालकगण, विशिष्ट ग्राहकगण तथा शाखा प्रमुख उपस्थित थे। इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा समय-समय पर अपने ग्राहकों की सुविधा को बेहतर बनाने हेतु हमेशा प्रयासरत रहती है। झारखंड के उधमी वर्ग के लिय यह बडी खुश्खबरी है कि बडे स्तर के ऋण (50 करोड़ से ऊपर) अब जम्शेदपुर से ही स्वीकृत हो सकेंगें। बैंक ने इस वित्तिय वर्ष मे इस शाखा के द्वारा १००० करोड का ऋण स्वीकृत करने का लक्ष्य रखा है ।

Related Articles

Back to top button