EducationFeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में “राखी एग्जीबिशन कम सेल” का आयोजन

जमशेदपुर ;वर्कर्स कॉलेज के प्रांगण में एक्टिविटी सेल द्वारा “राखी एग्जीबिशन कम सेल” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस एग्जीबिशन का आयोजन महाविद्यालय के एक्टिविटी सेल की डॉ. अर्चना कुमारी गुप्ता, प्रो. सुदेष्णा बनर्जी और प्रो. मलिका हेजाब के मार्गदर्शन में किया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. पी.के. पाणी, डॉ. वी.के. मिश्रा, डॉ. अनिल चंद्र पाठक, डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, प्रो. एस.सी. दास, डॉ. मोनी दीपा दास, प्रो. कुमारी प्रियंका, प्रो. शोभा मुवाल, डॉ. सुरभि सिन्हा, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. सुनिता गुरिया, प्रो. हरेंद्र पंडित, डॉ. विद्या राज, डॉ. संजू, डॉ. मीनाक्षी वर्मा समेत अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित हुए और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

इस एग्जीबिशन में कॉलेज के विद्यार्थियों; भवानी सिंह, सोनिया सिंह, लक्ष्मी कुमारी, निकिता कुमारी, सबा परवीन और तसनीमा जबीन ने अपने स्टॉल लगाए। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की महिला शिक्षिकाओं ने प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक को रक्षा सूत्र बांधा। प्राचार्य ने सभी को रक्षा का वचन दिया और शुभकामनाएं दीं।

यह आयोजन विद्यार्थियों के रचनात्मक कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया था और इसे सभी ने सराहा।

Related Articles

Back to top button