FeaturedJamshedpurJharkhand
जमशेदपुर मे लगातार मणिपुर राज्य मे महिला के साथ हुए बलात्कार के घटना को लेकर प्रदर्शन
जमशेदपुर; मणिपुर राज्य मे महिला के साथ हुए बलात्कार के घटना के बाद जमशेदपुर मे लगातार मणिपुर एवं केंद्र सरकार का विरोध जारी है,
इसी कड़ी मे बारिडीह गोलचक्कर पर संयुक्त वाम दलों के द्वारा पुतला दहन किया गया.
इनके द्वारा मणिपुर सरकार एवं प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया गया, सभी ने इस दौरान एक स्वर मे मणिपुर के घटना की निंदा करते हुए इसका जिम्मेवार मणिपुर सरकार एवं केंद्र सरकार कों ठहराया,
सीपीआई के जिला सचिव अम्बुज ठाकुर ने कहा की भाजपा केवल नफरत की राजनीती करती है और यही कारण है की आज मणिपुर लगातार दो महीनों से जल उठा है साथ ही महिलाएं वहाँ असुरक्षित है,
इन्होने कहा की वाम दल इसे बर्दाश्त नहीं करेंगी साथ ही मणिपुर सरकार कों बर्खास्त करते हुए वहाँ राष्ट्रपति साशन लागु किये जाने की मांग की.