FeaturedJamshedpur

जमशेदपुर में स्प्रे गैंग सक्रिय रहे सावधान

जमशेदपुर;मानगो में सक्रिय हुआ स्प्रे मारकर मूर्छित करने वाला अपराधी का गिरोह । मानगो आनंद विहार कॉलोनी में विशाल राव के घर में लगभग 12:00 बजे दिन को दो लड़के आए विशाल अपने घर पर नहीं थे विशाल की पत्नी अंजना राव घर पर अपनी बूढ़ी सास के साथ थी। अपराधियों ने दरवाजे को खटखटाया । अंजना राव ने दरवाजा खोला दरवाजा खोलते ही अपराधियों ने दवा का छिड़काव किया जिससे अंजना राव मूर्छित हो गई अपराधियों ने अंजना राव को कहा की गले में पहनने वाला सोने का चेन ,लॉकेट और अंगूठी दीजिए हम लोग सफाई कर देंगे। अंजना राव मूर्छित हो गई थी उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था चैन खोलने में असुविधा हो रही थी तो अपराधियों ने स्वयं अपने हाथ लगाकर चेन खोल लिया । पलक झपकते ही प्लास्टिक का पैकेट देते हुए अपराधियों ने कहा कि आपको गैस हो गया है दवा हम लोग दे देंगे इस पैकेट में आपका जेवर रख दिए हैं आप अपना जेवर ले लीजिएगा । 5 मिनट बाद जब अंजना को थोड़ा ठीक लगा तो अंजना राव ने प्लास्टिक का पैकेट खोला तो उसमें चावल और रंग भरे हुए थे । उसने इसकी सूचना अपने पति विशाल राव को दिया विशाल राव घबराते हुए घर आएं । घर आकर विशाल राव ने भाजपा नेता विकास सिंह को फोन किया । विशाल के घर मौके में भाजपा नेता विकास सिंह और उलीडीह मंडल के अध्यक्ष अमरिंदर पासवान पहुंचे । मामले की जानकारी लेकर एमजीएम थाने में फोन कर घटना की जानकारी दी । विशाल राव पेड़ पौधे का रखरखाव का कार्य करते हैं। विकास सिंह ने कहा कि अपराधी बेलगाम हो गए । पुलिस प्रशासन के नाम का भय अपराधियों में नहीं रहा । दिनदहाड़े घनी आबादी के बीच घटना को अंजाम देना पुलिस को चुनौती देना है ।

Related Articles

Back to top button