FeaturedJamshedpurJharkhandNational
जमशेदपुर में मुस्लिम समुदाय के द्वारा मनाया गया बकरीद का पर्व गले मिलकर एक दूसरे को दिए बधाई
जमशेदपुर;मुसलमानों के पवित्र त्यौहारों में से एक बकरीद आज शहर में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. सोमवार को निर्धारित समय के तहत शहर के ईदगाह और मस्जिदों में सामुदायिक रूप से नमाज अदा की गई और लोगों ने एक दूसरे को बकरीद की शुभकामनाएं दी. बता दे कि ईद के 70 दिन बाद ईद- उल- अजहा यानी बकरीद मनाया जाता है. इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है. मुस्लिम समाज के लोगों के लिए बकरीद का त्यौहार बहुत महत्वपूर्ण होता है. बकरीद मनाने के पीछे हजरत इब्राहिम के जीवन से जुड़ी एक बड़ी घटना है. मान्यता के अनुसार बकरीद के दिन सबसे प्यारी चीज की कुर्बानी दी जाती है. बकरीद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर कुर्बानी का फर्ज निभाया. वहीं जिला प्रशासन की तैयारियों की सराहना भी की.