FeaturedJamshedpur

जमशेदपुर में करोना के कारण प्रभावित हो रहे हैं जनजीवन : सुधीर कुमार पप्पू

जमशेदपुर। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह है कि कॅरोना की रोकथाम के लिए और कड़े कदम उठाने की जरूरत है। सरकारी और निजी कार्यालयों समेत अदालतों को भी जरूरी कार्य के अलावे बंद रखने की जरूरत है। अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने उक्त मांग मुख्यमंत्री से की है। उन्होंने कहा है कि समय रहते सरकार को कॅरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए ज्यादा से ज्यादा बेड तैयार करने की जरूरत है। पिछली दफा जिस प्रकार टीएमएच में हुआ उससे शहरवासियों का विश्वास उठ गया । उससे बेहतर इलाज एमजीएम अस्पताल और सदर अस्पताल में हुआ। सरकार को चाहिए कि इसी तरह व्यवस्था को और मजबूत करें। उन्होंने कहा कि अभी भी शहरवासी सतर्क नहीं है इस मामले में सरकार को और जिला प्रशासन को कड़े कदम उठाने की जरूरत है। अभी शहर में प्रतिदिन मरीजों की संख्या 600 से अधिक सामने आ रही है। डॉक्टर, छात्र समेत प्रशासनिक अधिकारी कॅरोना के चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जमशेदपुर के इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेंगे।
निवेदक
सुधीर कुमार पप्पू
अधिवक्ता जमशेदपुर कोर्ट।

Related Articles

Back to top button