FeaturedJamshedpur

जमशेदपुर महानगर इंटक ने किया तार कंपनी तालाब का निरीक्षण, सफाई व ब्लीचिंग पाउडर का किया छिड़काव

जमशेदपुर;जमशेदपुर महानगर इंटक अध्यक्ष राजेश सिंह ’राजू’ के निर्देशानुसार अधिकारी ने रविवार को कंपनी तलाब का मुयाना किया. इस दौरान महानगर की पदाधिकारी सोनी सिंह, चंदा सिंह, जगदीश महतो, देव कुमार, मिलन सरकार, रजनीकांत मिश्रा, आनंद कुमार, हीरालाल करुवा, संतोष सिंह, सुमित अग्रवाल, मो नसीम व मनीष सिन्हा शामिल थे. साथ ही अपने स्तर से जलकुंभी को हटा कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. इस श्रमदान में मुख्य रूप से तार कंपनी यूनियन के महामंत्री पंकज सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट श्रीकांत सिंह के अलावा रूसी बाबू, राम रतन, विजय सिंह, रंजय कुमार, गुलाब खान, सरदार सतपाल सिंह, शुभम सिंह सेंगर समेत अन्य इंटक कार्यकर्ता शामिल हुए. पंकज सिंह एवं श्रीकांत सिंह ने कहा कि बहुत अच्छी बात है इंटक कार्यकर्ता अब सामाजिक कार्य में भी रुचि ले रहे हैं. हमारा जमशेदपुर मजदूरों की नगरी है और ये अच्छी बात है जब सामाजिक कार्य से जुड़ेंगे तो जनता हमसे जुड़ेगी. दोनों नेताओं ने कहा कि जिला कमेटी को जहां भी हमलोग की आवश्यकता महसूस होगी, हमलोग कमेटी के साथ उपस्थित रहेंगे.

Related Articles

Back to top button