जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद ने अपना 69 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और शानदार तरीके से मनाया
जमशेदपुर। जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद द्वारा तुलसी भवन में परिषद के ६९ वाॅ स्थापना दिवस के अवसर पर ” पावस काव्य संध्या ” का आयोजन एवं स्व. भिखारी ठाकुर के पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा , परिषद अध्यक्ष डाॅ० प्रसेनजित तिवारी की अध्यक्षता एवं संयुक्त सचिव डाॅ० वीणा पाण्डेय भारती के संचालन में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में अरका जैन विश्वविद्यालय के निदेशक डाॅ. अंगद तिवारी उपस्थित रहे । मौके पर कोष सचिव डाॅ० यमुना तिवारी ‘व्यथित’ ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया । परिषद अध्यक्ष डॉ प्रसेनजित तिवारी ने स्व भिखारी ठाकुर के भोजपुरी समाज हेतु अनन्य योगदान पर विस्तृत विवेचना की।
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रजवलन एवं श्रीमती माधवी उपाध्याय के सस्वर सरस्वती वंदना से हुआ —
” जगत व्यापिनी के जय जय हो
हँस वाहिनी के जय जय हो
मातु शारदा अइसन वर द
बुद्धि, विवेक, ज्ञान से भरि द
साहस, सील, हिया में भरि द
संयम, साँच नेह के वर द ।”
इसके बाद प्रधान सचिव डाॅ अजय ओझा ने परिषद के 69 वें स्थापना दिवस पर प्रस्तुत अपने प्रतिवेदन में परिषद के इतिहास, क्रिया कलाप, उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
तत्पश्चात् कार्यक्रम के दुसरे सत्र ‘पावस काव्य संध्या’ के अन्तर्गत उपस्थित रचनाकारों ने पावस ऋतु के विभिन्न रुपों से सम्बंधित अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की । काव्य पाठ करने वालों में सर्वश्री / श्रीमती राजेन्द्र साह ‘राज’, शीतल प्र. दूबे , विनय कुमार श्रीवास्तव, यमुना तिवारी ‘व्यथित’ , कैलाश नाथ शर्मा ‘ गाजीपुरी’ , हरिहर राय चौहान, डाॅ. उदय प्रताप हयात, आरती श्रीवास्तव , निवेदिता श्रीवास्तव, माधवी उपाध्याय, डाॅ० अजय ओझा, शशि ओझा ‘शशि’, सुस्मिता सलिलात्मजा, वीणा पाण्डेय ‘भारती’, ब्रज मोहन राय ‘देहाती’, रीना सिन्हा, उषा झा, उपासना सिन्हा , पुनम सिंह , पुनम शर्मा ‘स्नेहिल’ प्रमुख रहे ।
काव्य पाठ के बाद मुख्य अतिथि डाॅ. तिवारी जी ने अपने उदबोधन में भोजपुरी में एह तरह के साहित्यिक आयोजन देखि प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भोजपुरी भाषियों को एक परिवार की तरह एकजुटता बनाये रखने पर बल देते हुए ऐसे कार्यक्रमों को करते रहने तथा नए लोगों को इससे जोड़ने की बात कही ।
अंत में परिषद के …… सचिव कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ ने इस सफल आयोजन के लिए उपस्थित लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया । इसके बाद सामुहिक राष्ट्रगान के साथ आयोजन सम्पन्न हुआ ।