जमशेदपुर फुटपाथ पर पेबर्स ब्लॉक बिछाने की बजाय सड़क को चौड़ा करे जुस्को- महेंद्र पांडेय
शहर की अधिकांश आबादी बर्मामाइंस-स्टेशन रोड से करती है आना-जाना
जमशेदपुर । जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव महेंद्र कुमार पांडेय ने जुस्को एवं जिला प्रशासन का ध्यान बर्मामाइंस से स्टेशन जाने वाली सड़क की ओर दिलाया है. उन्होंने कहा कि उक्त सड़क पहले से ही काफी संकरी है. सड़क चौड़ा करने की बजाय जुस्को की ओर से सड़क के दोनों ओर पेबर्स ब्लॉक विछाकर फुटपाथ का निर्माण कराया जा रहा है. जिसके कारण सड़क और संकरी हो गई ङै. प्रतिदिन उक्त सड़क पर जाम लगता है. ऐसे में लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए फुटपाथ बनाने की बजाय सड़क चौड़ी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बर्मामाइंस एनएमएल गोलचक्कर पर जितनी चौड़ी सड़क है उतना ही चौड़ा फुटपाथ बनाया गया है. जबकि उक्त पुटपाथ के अधिकांश हिस्से को सड़क में मिला देने से वहां सड़क चौड़ी हो जाएगी तथा लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.
शहर की अधिकांस आबादी करती है आना-जाना
महेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि टाटानगर स्टेशन से बर्मामाइंस होकर साकची एवं अन्य क्षेत्रों में हजारो लोग प्रतिदिन आना जाना करते हैं. टाटा स्टील में काम करने वाले अधिकांश मजदूर एनएमएल से सटे गेट से कंपनी में प्रवेश करते हैं. जिसके कारण सुबह-शाम उक्त सड़क पर यातायात का काफी दवाब रहता है. जिसके कारण अक्सर जाम लगता है. सड़क संकरी हो जाने से अब घंटो जाम लगेगा. इसलिए जुस्को एवं जिला प्रशासन जनहित में फुटपाथ बनाने की बजाय सड़क चौड़ा करे जिससे आम लोगों को सहुलियत हो सके.