FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर प्रखंड पंचायत समिति सदस्यों ने उपायुक्त को सौंपा 10 सूत्री मांग पत्र

जमशेदपुर।।जमशेदपुर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य ने सोमवारी पात्रों के नेतृत्व में जिला उपायुक्त को 10 सूत्री मांग पत्र सौपा गया है। इसकी एक छाया प्रति अनुमंडल पदाधिकारी को भी सौंपी गई है। सौपे गए मांग पत्र में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्यों का बकाया मानदेय का भुगतान करने एवं सम्मानजनक मानदेय देने, मुखिया के तर्ज पर पंचायत समिति सदस्यों को भी ट्रेनिंग देना, सिलापट में पंचायत समिति सदस्यों का नाम भी अंकित करना, विकास कार्यों के अंतिम भुगतान में पंचायत समिति सदस्यों का हस्ताक्षर अनिवार्य करना, 71 पंचायत समिति सदस्यों को बराबर बराबर विकास हेतु फंड की राशि आवंटन करना, पंचायत समिति सदस्यों की नियमित मासिक बैठक कर संबंधित हर विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य करना, पंचायत समिति सदस्यों का सभागृह का निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण कराना एवं रजिस्टर में करवाई की छायाप्रति लिपि सारे पंचायत समिति सदस्यों को उपलब्ध कराना शामिल है।
पंसस सोमवारी पात्रो ने कहीं की उपरोक्त मांगों पर यथाशीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो पंचायत समिति सदस्य सड़क पर आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। जिसका जवाबदेही संबंधित पदाधिकारी होंगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य सोमवारी पात्रों, सिनी सोय, सत्यवीर सिंह बग्गा, नारायण बेसरा, आर्या देवी, प्रभा हाँसदा, रीना सरकार, आरती करुआ, सपना बेरा, संगीता पात्रों, लक्ष्मी बोदरा, कंचन भूमिज, साकरो सोरेन, आशीष पाल, नमिता महतो, उत्तरा महतो, बसंती सिंह, सरिता त्रिपाठी, दीपू सिंह सरदार, सुशील कुमार यादव, रैना पूर्ति इत्यादि कई पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button