FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा स्तरीय अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा 17 जुलाई को, तैयारी में जुटि भाजपा

लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले प्रत्येक मंडल से 6 बूथ कमिटी और विधानसभा स्तर पर 10 बूथ अध्यक्ष एवं कमिटी के कार्यकर्ता होंगे सम्मानित : दिनेश कुमार

लोकसभा चुनाव में मिली लीड को पूर्वी विधानसभा में दुहराने को प्रतिबद्ध है भाजपा : सुधांशु ओझा

भारतीय जनता पार्टी आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर मिशन मोड में है. प्रदेश निर्देशित कार्यक्रम विजय संकल्प सभा को लेकर विधानसभा वार तैयारियां तेज़ है. कार्यक्रम के कोल्हान प्रभारी दिनेश कुमार लगातार बैठकें ले रहे हैं. शुक्रवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के संयोजक संजीव सिंह की अध्यक्षता में बिरसानगर अंतर्गत शकुंतला उद्यान भवन में भाजपा की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से विजय संकल्प सभा के कोल्हान प्रभारी दिनेश कुमार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने संबोधित करते हुए आगामी कार्योजना और पार्टी निर्देशित कार्यक्रम पर विस्तरित सूचना साझा करते हुए संबोधित किया. दिनेश कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले प्रत्येक मंडल की 6 बूथ कमिटी और विधानसभा स्तर पर 10 बूथ अध्यक्ष एवं कमिटी के कार्यकर्ता विजय संकल्प सभा में सम्मानित किये जायेंगे. यह सम्मान जमशेदपुर सांसद सहित प्रदेश स्तरीय भाजपा नेताओं द्वारा किया जायेगा. वहीं ” एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत हरित अभियान अंतर्गत पौधारोपण को बूथ स्तर पर आयोजित करने को कहा. कहा इस अभियान में जन भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. तय हुआ कि 17 जुलाई को भाजपा की पूर्वी विधानसभा स्तरीय विजय संकल्प सभा से चुनावी तैयारियों का शंखनाद होगा. दिनेश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से पार्टी प्रत्येक विधानसभा पर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगी. वहीं विजय संकल्प सभा में पार्टी कार्यकर्ता बूथ जीतो, विधानसभा जीतो का संकल्प लेंगे. बैठक को संबोधित करते हुए जमशेदपुर महानगर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि जमशेदपुर महानगर अंतर्गत सभी विधानसभा क्रमशः पूर्वी, पश्चिमी, जुगसलाई और पोटका में भाजपा का परचम लहराना प्राथमिकता में है. कहा कि जमशेदपुर पूर्वी से विशेष उम्मीदें है. यहाँ हर हाल में लोकसभा चुनाव के दौरान मिली बम्पर लीड वाले प्रदर्शन को दुहराना भाजपा संगठन की प्राथमिकता रहेगी. बैठक का संचालन संजीव सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन बबलू गोप ने किया. इस दौरान मुख्य रूप से पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष अभय सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, गुंजन यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश सिंह यादव, कल्याणी शरण, कमलेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, पवन अग्रवाल, जितेंद्र मिश्रा, बबुआ सिंह, बोल्टू सरकार, अखिलेश चौधरी, सुशांतो पंडा, पप्पू सिंह, श्रीराम प्रसाद मंडल अध्यक्ष में बबलू गोप, सुरेश शर्मा, संतोष ठाकुर, हेमंत सिंह, सूरज सिंह, अभिषेक सिंह, निर्मल कुमार, विकास शर्मा, मुकेश मिश्रा, विनोद झा, संतोष साहू सहित अन्य उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button