FeaturedJamshedpurJharkhand

पृथ्वी दिवस के अवसर पर 7 दिवसीय निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम 16 अप्रैल से 22अप्रैल तक

जमशेदपुर। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स जमशेदपुर की ओर से एक पेड़ कई जिंदगी”अभियान के तहत 22 अप्रैल पृथ्वी दिवस के अवसर पर आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स जमशेदपुर की ओर से पृथ्वी बचाओ सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है इस विशेष अवसर पर पृथ्वी की गर्मी को कम करने के लिए 7 दिवसीय निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम 16 अप्रैल से 2 2अप्रैल तक 2022 बनाया जाएगा प्रत्येक दिन निशुल्क पौधा वितरण।
स्थान : सोनारी कबीर मंदिर के पास एवं गदरा (शिव मंदिर के पास) आनंद मार्ग प्राइमरी स्कूल व आनंद मार्ग जागृति
सुबह 6 बजे से 9 बजे तक तक लेे सकते हैं।

निशुल्क पौधा वितरण _आनंद_ _मार्ग का “एक पेड़ कई जिंदगी” कार्यक्रम के तहत_पृथ्वी को बचाने के लिए पौधा लगाना बहुत जरूरी है इसलिए निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम चलाया जाएगा।
जमीन में लगाने वाले पौधे: :
अनार , अमरूद अच्छे नस्ल का पपीता, , कटहल, नींबू, त्रिफला (आंवला ,हरे एवं बहेरा) का पौधा उपलब्ध है।
औषधीय पौधे:: तुलसी , लाल फूल वाला,सीता अशोक, ,पाथर कुची( पथरी नाशक) कचनार फूल, औषधीय पौधा
। अन्य तरह के पौधे -सिंदूर का पौधा ,अर्जुन ,, पीपल, नीम, शीशम, नीम सागवान, आकाशीया (पोटास), करंज, कदम, श्योनाक( सोना पेड़) , साल तथा अन्य तरह के पौधे।

Related Articles

Back to top button