जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने बड़े वाहनों में हो रही चोरी के खिलाफ एसएसपी को मांग पत्र सौंपा
जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के नेतृत्व में वरीय पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन उनके कार्यालय में सौंपा। बड़े गाड़ियों में स्लैग रोड गेट एवं लिट्टी चौक होते हुए बिरसा मुंडा चौक भुइयाडीह से मानगो बस स्टैंड के बीच प्रतिदिन गाड़ियों से कनेक्टिंग कॉपर वायर, चैन, टाना, त्रिपाल, लकड़ी का गुटका इत्यादि समान काट एवं उतार लिया जाता है।चलती गाड़ी से coil का चैन खोल लिया जाता है।इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ड्राइवर के विरोध करने पर शस्त्र दिखाकर डराया जाता है। इन सभी घटनाओं के संदर्भ में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल जी से मिलकर एसोसिएशन के द्वारा उनका फूलों का गुलदस्ता देकर उनका अभिनन्दन किया गया। उसके पश्चात सभी घटनाओं से संबंधित जानकारी दी गई।इस पर उनका स्पष्ट रूप से कहना है कि किसी भी गाड़ी के साथ इस प्रकार की घटना होती है तो उस गाड़ी को खड़ी कर उसका फोटो खींच कर मुझे भेजें।इस पर जरूर करवाई की जाएगी। इस चोरी की घटनाओं को पूरी तरह बंद करना है।इस अवसर पर अखिलेश दुबे,रामेश्वर सिंह,विनोद बोथरा, संतोष शुक्ला,रामप्रीत सिंह, कन्हैया ओझा,विनोद शुक्ला,राजू सिंह, शिवजी यादव,योगेश त्रिवेदी,दिनेश कुमार सिंह,राकेश कुमार सिंह,सुनील पारिख, जगदयाल राय,हेमराज पारीक,सुरेश पांडे, ग्रीस मिश्रा,राहुल यादव, बी के उपाध्याय,राजेंद्र गुप्ता,मनोज सिंह,वजीर बेनीवाल,मनोज पांडेय,मंजीत सिंह इत्यादि भारी संख्या में ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित हुए।