FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर क्लोरोकेम प्रा. लिमिटेड ने लगाया अर्धवार्षिक स्वास्थ्य शिविर

जमशेदपुर । आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित जमशेदपुर क्लोरोकेम प्रा. लिमिटेड के डायरेक्टर मनोज कुमार गुटगुटिया एवं सुमित अग्रवाल ओर से सीआईआई यंग इंडियंस के तत्वाधान में आज कैंप कोऑर्डिनेटर सह अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश सहयोग से अर्धवार्षिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर कंपनी के अमित मैती , मणिलाल , सोमनाथ पाल , संजीव सानयाल उपस्थित थे।

इस दौरान 150 लोगों का ब्लड प्रेशर, वजन , (पीएफटी) पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट , मधुमेह ( डायबिटीज) , हिमोग्लोबिन एवं आंखों की जांच की गयी। कैंप कोऑर्डिनेटर कमलेश ने बताया इस स्वास्थ्य शिविर में भारत के सर्वश्रेष्ठ हिमालय ऑप्टिकल ने सभी की आंखों को ‘परफेक्ट दृष्टि’ प्रदान करने के लिए आंखों की जांच की जो विश्व स्तर की सेवा और लोगों को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करता है। मरीजों के रक्त जांच में हेल्थ डायग्नोस्टिक के अमित कुमार शर्मा , सुमन शर्मा , नेहा कुमारी , सचिन कुमार , रोहित कुमार , धर्मवीर कुमार , अविनाश यादव , स्वागतम पार्थ , विशाल ठाकुर , अमन राज इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button