जमशेदपुर कोर्ट मे अपराधियों ने युवक पर चलाई गोली गवाही देने आया था युवक
नवीन जिस पर गोली चली
जमशेदपुर कोट के भुइयाडीह गेट नंबर 3 पर अज्ञात अपराधियों ने नवीन नामक युवक पर फायरिंग कर दी बताया जाता है कि वह चेकिंग चल रहा था इसी बीच अचानक से पुलिस वालों ने देखा कि एक बाइक पर दो बाइक सवार होकर आए और पीछे बैठा युवक मैं गोली चला दी जिस्म से एक युवक ने सफेद रंग की शर्ट पहनी हुई थी और एक ने काले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी फाइटिंग करने वाले की मंशा क्या है इसकी जांच पुलिस कर रही है आसपास के सीसी टीवी फुटेज पुलिस को खंगाला जा रहा है जमशेदपुर कोर्ट के भुइयाडीह स्थित गेट पर अपराधी ने फायरिंग की जिस युवक पर फायरिंग किया गया उसका नाम नवीन बताए जा रहा है वह किसी मामले में कोर्ट में डेट पर आया था और वह गेट के अंदर ही था और अपराधियों ने बाहर से नवीन पर गोली चलाई जिसमें नवीन तो बाल बाल बच गए लेकिन भागने के क्रम में उसे हल्की चोट भी आई है आगे पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है फिलहाल पुलिस नवीन को पूछताछ के लिए सीतारामडेरा थाना ले गई