जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में नये क्रिकेट ग्राउंड को खिलाड़ियों ने खेल कर किया उद्घाटन
रौशन कु पाण्डेय
जमशेदपुर. जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के मुख्य क्रिकेट ग्राउंड के बगल में स्थित ग्राउंड रविवार को बनकर तैयार हो गया. यह कार्य शहर के क्रिकेट प्रेमी एवं खिलाड़ियों के द्वारा बनाने का कार्य कुछ महीनों से किया जा रहा था. उस के बीचो बीच एक बेहतरीन पिच का निर्माण भी किया गया है. वहां पर खिलाड़ियों द्वारा मैच खेल कर नये मैदान का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के कार्यक्रम में पूर्व रणजी खिलाड़ी झारखंड के चयनकर्ता मनोज कुमार यादव उपस्थित थे. उन्होंने सभी खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को धन्यवाद दिया कि उनके इतनी मेहनत से एक अच्छे खेल के ग्राउंड का निर्माण हुआ है. साथ ही उन्होंने हर संभव मदद करने का भी वादा किया. इस मैदान के निर्माण में मूल रूप से सुशील पांडे, मनीष जैन, सानू धनु, सुशांत शर्मा, अजय तिर्की, लल्लू कुमार, सूरज कुमार, धीरज मिश्रा, अभिषेक कुमार, सागर, अनिल, रविंदरग, साकिब, गोलू भानु, उमेश रमन समेत अन्य खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है.