जमशेदपुर कॉ-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में अधिवक्ता दिवस के साथ-साथ परमबीर अल्बर्ट एक्का की शहादत दिवस और शहीद खुदीराम बोस की जयंती मनाई गई।
Jamshedpur; जमशेदपुर कॉ-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में अधिवक्ता दिवस के साथ-साथ परमबीर अल्बर्ट एक्का की शहादत दिवस और शहीद खुदीराम बोस की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ जितेंद्र कुमार ने डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि आज अधिवक्ता होने के साथ स्वंय में अनुशासन बनाए रखने की जरुरत है. राजेंद्र प्रसाद जी के जीवनी से आज प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरणा लेने की बात है। साथ ही खुदीराम बोस के जीवन से भी प्रेरणा लेने की बात कही कि हमें अपने स्वतंत्रता के रक्षा के लिये अपना बलिदान के लिये भी तैयार रहना चाहिये। इस अवसर पर मंच का संचालन करने हुए प्रो० संजीव कुमार बीरूली ने तीनों विभूतियों के संक्षिप्त जीवन परिचय प्रस्तुत किया। साथ ही छात्रों का आह्वान किया कि अधिवक्ता होने के उच्चतम प्रतिमानों के अनुरूप चलें और आज के दिन यह प्रण लें की अधिवक्ता होने के जिम्मेदारी का पालन करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर दोनों सत्र के छात्र – छात्राओं की उपस्थिति थी। छात्रों की ओर से अमर कुमार तिवारी नए भी अपने विचार रखे तथा अपने छात्र मित्रों का अह्वान किया कि हम जब अधिवक्ता के रूप में यहां से जाएंगे तब इन गुणों को अत्मसात करेंगे । सभा की समाप्ति राष्ट्र गान के साथ हुआ।