जमशेदपुर के 91 विद्वान साहित्यकारों को मैथिलीशरण गुप्त साहित्यकार सम्मान प्रदान किया गया
जमशेदपुर। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ‘सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन /तुलसी भवन’ द्वारा ‘ तुलसी जयंती ‘ मासिक आयोजन के अन्तर्गत संस्थान के मुख्य सभागार में ‘साहित्यकार सम्मान’ कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिनमें साहित्य समिति के सदस्यों सहित नगर के कुल 91 साहित्यकारों को साहित्य के प्रति सेवा, समर्पण एवं संस्थान के कार्यक्रमों में उपस्थिति के लिए “मैथिलीशरण गुप्त साहित्यकार सम्मान” प्रदान किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डाॅ० शुक्ला मोहंती उपस्थित रहीं । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के न्यासी श्री अरुण कुमार तिवारी ने की । जबकि मंच पर न्यासी श्री मुरलीधर केडिया, अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र मुनका, उपाध्यक्ष श्री राम नन्दन प्रसाद, कोषाध्यक्ष श्री बिमल जालान, कार्यकारिणी के श्री प्रसन्न वदन मेहता एवं साहित्य समिति की मार्गदर्शिका श्रीमती नीलिमा पाण्डेय मंचासीन रहे ।
कार्यक्रम का आरंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवल एवं माँ सरस्वती के तस्वीर पर पुष्पार्पण के बाद डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘भारती’ के सुमधुर सरस्वती वंदना हुई ।
इस अवसर पर स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव श्री प्रसेनजित तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रसन्न वदन मेहता द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन साहित्य समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा ने किया ।
मौके पर २० रचनाकारों ने अपनी काव्य रचनाओं का पाठ जिनमें सर्वश्री / श्रीमती लखन विक्रान्त, पूनम महानंद, सुधा प्रजापति, विमल किशोर विमल,नीलाम्बर चौधरी, डाॅ० उदय प्रताप हयात, शिप्रा सैनी, क्षमाश्री दूबे, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र, जोबा मुर्मू, विन्ध्यवासिनी तिवारी, हरिकिशन चावला, राजेश चरण, बलबिन्दर सिंह, बसंत जमशेदपुरी, निवेदिता श्रीवास्तव, नीता सागर चौधरी, शेषनाथ शरद एवं सुनिता बेदी ।
तत्पश्चात् उपस्थित साहित्यकारों को मुख्य अतिथि डाॅ० मोहंती द्वारा ” मैथिलीशरण गुप्त साहित्यकार सम्मान ” जिसके अन्तर्गत पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र तथा मोमेंटो प्रदान किया गया।