FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर के सीतारामडेरा क्षेत्र मे बन रहे संयुक्त श्रम कार्यालय के निर्माण स्थल का विरोध

जमशेदपुर के सीतारामडेरा क्षेत्र मे बन रहे संयुक्त श्रम कार्यालय के निर्माण स्थल का विरोध लगातार स्थानियों के द्वारा किया जा रहा है, बुधवार को स्थानियों ने निर्माण स्थल पर पहुँचकर जमकर हंगामा किया और निर्माण कार्य को रोकवा दिया. बता दें इसके ठीक बगल मे श्रम कार्यालय वर्षो पूर्व से संचालित है और ठीक इसके बगल मे जो ज़मीन है उसी मे संयुक्त श्रम कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है, वर्षो से इस खाली मैदान मे कुंवा मैदान के नाम से जाना जाता रहा है और इसका इस्तेमाल क्षेत्र के निवासियों के धार्मिक तथा पारिवारिक अनुष्ठान, बच्चों के खेल खुद, बुजुर्गों के टहलने समेत कई कार्यक्रमों के लिए वर्षो वर्ष से स्थानीय इस्तेमाल करते आ रहे हैँ, संयुक्त श्रम कार्यालय के निर्माण हेतु यहाँ निर्माण कार्य चल रह है, और इसी का विरोध बस्तीवासी कर रहे हैँ, उनके अनुसार वे विकास के बाधक नहीं है लेकिन इस स्थान के अलावे किसी दूसरे स्थान का चयन किया जाना चाहिए चुंकि पुरे सीतारामडेरा क्षेत्र मे केवल यही एक सार्वजनिक मैदान बचा है जिसका इस्तेमाल लोग करते हैँ, हालांकि इनके विरोध के दौरान निर्माण कार्य बंद रहा.

Related Articles

Back to top button