FeaturedJamshedpurJharkhand
जमशेदपुर के बोड़ाम प्रखंड के लावजोड़ा गांव के प्रेमी जोड़ा बीते रात बारियादा बाकादा बहाल के सामने पेड़ पर लटका मिला.
जमशेदपुर;पूर्वी सिंहभूम जिला के बोड़ाम प्रखंड के लावजोड़ा गांव के प्रेमी जोड़ा बीते रात बारियादा बाकादा बहाल के सामने पेड़ पर लटका मिला. बताया जा रहा है कि आत्महत्या है. लेकिन देखने और बात करने से यही लगता है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है. दीपक रंजित ने प्रशासन से न्यायिक जांच की मांग की है फिलहाल लड़का लड़की के बारे में कुछ खास जानकारी कल कर नही आई है पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है