जमशेदपुर के बाराद्वारी , गांधी आश्रम परिसर में अपराहन 12:00 बजे श्रद्धांजलि सभा एवं कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच भोज का आयोजन किया गया।
जमशेदपुर। मोती लाल डूंगरी फैंस क्लब के तत्वाधान में ,जिला मुखी समाज के वरिष्ठ सलाहकार एवं समाजसेवी स्वर्गीय मोती लाल डूंगरी के छठ वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में आज दिनांक 18 नवंबर 2021 दिन गुरुवार को कार्यक्रम का सफलतापूर्वक नेतृत्व जिला युवा मुखी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष शंभू मुखी डूंगरी ने किया ।मौके पर जमशेदपुर मुखी समाज के गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोगों के साथ-साथ काफी संख्या में स्वर्गीय मोतीलाल डूंगरी के प्रशंसक मौजूद होकर , पूजा -अर्चना के उपरांत उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान जमशेदपुर मुखी समाज के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के वक्ताओं ने स्वर्गीय मोती लाल डूंगरी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा मुखी समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए ,उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का प्रण लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मुखी समाज के प्रमुख सलाहकार जय सागर बागदल, संतोष कुमार , रंजीत डूंगरी , नंदी डूंगरी, अनुराधा डूंगरी ,अर्पिता , अंश , अस्मिता , आराध्या , अरब डूंगरी एवं स्वर्गीय मोती लाल डूंगरी के परिवार जन मुख्य रूप से उपस्थित होकर योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन मोती लाल डूंगरी फैंस क्लब के अध्यक्ष रंजीत डूंगरी ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन मुख्य सलाहकार जयसागर बाग दल ने दिया।