FeaturedJamshedpurJharkhand

कुणाल षाड़ंगी की पहल से वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने दृष्टिहीन दिव्यांगो को भेंट किया अत्याधुनिक स्मार्ट स्टिक

जमशेदपुर। धालभूमगड़ प्रखंड के तेतुलडांगा में जनार्दन सिकदार, हरिपद साव, बंशी मानकी को स्मार्ट स्टिक प्रदान किया गया। ये सभी दृष्टि बाधित थे। कुछ साल पहले इनकी आंखों की रोशनी चली गई थी जिसके बाद से वे देख पाने में असमर्थ हैं। पीड़ितों के परिवार ने समाजसेवी बिमल कालिंदी से संपर्क किया और समस्या बताई। बिमल कालिंदी ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी को इस बात की सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से स्मार्ट स्टिक का इंतजाम करवाकर तीनों को स्मार्ट स्टिक मुहैया कराया।
स्मार्ट स्टिक मिलने से अब उनका जीवन आसान बनेगा। स्टिक पाने के दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। तीनों ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन और वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर मदद की। इसे कभी नहीं भूला जा सकता है।
इस मौके पर समाजसेवी अजय साहा, दीपू अधिकारी, आकाश अधिकारी, जुगाल मिस्त्री, राजेन सिकदार, पीयो गिल, बबलू मंडल, राहुल सरकार, दीपांकर राय, रिपेन बिस्वास, सनातन सिकदर, बिमल मिस्त्री,नाम्या स्माइल फाउंडेशन से पूर्णेंदु पात्र और भी लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button