Art&cultureFeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर का हर नौजवान देखे फ़िल्म मस्ताने :जमशेदपुरी

प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी अपने परिवार सहित देखने पहुँचे फ़िल्म

जमशेदपुर के युवा सिख प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी। ने जमशेदपुर के तमाम सिख समुदाय को अपील की है कि वो ज़दा से ज़दा संख्या में जाकर इस मूवी को देखे उन्होंने बताया की यह फ़िल्म में सिक्खों के इतिहास की झलकियाँ दिखाई गई है जो कबीले तारीफ़ है हरविंदर ने ख़ास कर के नौजवानों को अपील की है की वो इस मूवी को ज़रूर देखे प्रचारक हरविंदर ने गत दिनों पहले दूरभाष में फ़िल्म के अदाकार गुरप्रीत घुग्घी को इस फ़िल्म के लिए बधाई दी थी और एक वीडियो में उन्होंने जमशेदपुर की संगत को भी अपील की की वो इस फ़िल्म को ज़रूर देखे जिसका नतीजा यह रहा की कल और आज फ़िल्म हाउस फुल जा रही है प्रचारक हरविंदर सिंह ने बताया की वो बहुत जल्द जमशेदपुर के युवाओं के साथ मिल कर पंजाब जायेगी ईवीएम फ़िल्म अदाकार गुरप्रीत सिंह घुग्घी और तरसेम जसअड़ को सन्मानित करेगी और अपील करेगी की इस तरह ही फ़िल्में और बनाई जाये ताकि युवा सही राह में चल सके कल फ़िल्म देखने शहर के कई युवा पहुँचे जिस्म सरदार सुरजीत सिंह, रोहित दीप सिंह ,मानगो नौजवान सभा के प्रधान जगदीप सिंह , प्रभजोत सिंह , प्रीत सिंह , प्रमाजीत सिंह , जसप्रीत सिंह , मनिंदर सिंह, रवींद्र सिंह ,आमंदीप सिंह, सहेबपाल सिंह हरविंदर सिंह बँटी, कई नौजवान देखने पहुँचे

Related Articles

Back to top button