CRIMEFeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
जमशेदपुर का नामी अपराधी हरीश सिंह राजगीर से गिरफ्तार

जमशेदपुर;जमशेदपुर शहर का नामी अपराधी हरीश सिंह को एस टी एफ की टीम ने राजगीर से गिरफ्तार कर लिया ।जमशेदपुर पुलिस काफी समय से हरीश की तलाश मे छापेमारी कर रही थी एस टी एफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी की हरीश अपने पूरे परिवार के साथ राजगीर घूमने के लिए गया हुआ है जिसके बाद एस टी एफ की टीम ने हरीश को गिरफ्तार कर लिया आपको बता दे की हरीश के उपर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज है और तो और जमशेदपुर पुलिस ने हरीश पर 50000 रुपये का ईनाम भी रखा था फिल्हाल पुलिस हरीश को गिरफ्तार कर जमशेदपुर लाने की तैयारी मे है
 
				
