FeaturedJamshedpurJharkhand
जमशेदपुर एस एस पी तमिल एम वाणन ने किया जिला मुख्यालय का निरक्षण; जमशेदपुर
जमशेदपुर;एस एस पी तमिल एम वाणन ने किया जिला मुख्यालय का निरक्षण किया।
एवम वहां पर आने जाने रास्ते से सुरक्षा का जायजा लिया साथ ही पूरे न्यायलय परिसर का निरक्षण किया एवम सुरक्षा के मद्देनजर परिसर की खामियों को तत्काल दूर करने का आदेश दिया एस एस पी के साथ सिटी एस पी सुभाष चंद्र जाट और सी.सी.आर डी एस पी अनिमेष कुमार गुप्ता अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।