जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के मुख्य कोच एड्रियन नील बूथरोड उनकी पत्नी एमा, जेएफसी के कप्तान पीटर हार्टली, ब्राजिलियन डिफेंडर एली साचिया, स्ट्राइकर चीमा, डिलडिलयाना, रविवार को काशाडीह दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे वहां पर दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया. इसके बाद जेएफसी के सभी खिलाड़ियों ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की और मां भगवती का आशिर्वाद लिया, मौके पर निर्भय सिंह कोच सहित सभी खिलाड़ियों को सॉल ओढ़ाकर सम्मानित मुख्य कोच की पत्नी ने भक्ति के माहौल को देखर कहा कि भारत की परंपरा पूरी तरह से अनोखा है वहीं जेएफसी कोच ने भी कहा कि भारत की संस्कृति को मैं हमेशा पढ़ता था, वहां आकर मुझे नजदीक से जानने का मौका मिल रहा है प्रशकों ने खिलाड़ियों व कांच के साथ सेल्फी भी लिया खिलाड़ी व कोच को देखकर पूरे काशीडीह दुर्गा पूजा पंडाल में जमकर खेलो जमशेदपुर का नारा भी लगा. निर्भय सिंह ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित किया
अक्टूबर से शुरू हो रहे इंडियन सुपर लीग की तैयारी में जुटी है. जेएफसी की इस सीजन का पहला मैच अक्टूबर को जेआरडी में पड़ोसी राज्य ओड़िशा के खिलाफ खेलेगी. मौके पर सौगंध सिंह, शत्रुघन सिंह, जेएफसी के टीम मैनेजर रोहित सिंह व अन्य लोग मौजूद थे.