FeaturedJamshedpur

जमशेदपुर;टाटानगर ओवेर्ब्रिज़ हनुमान मंदिर में चोरी

कुलदीप कु चौधरी
जमशेदपुर; टाटानगर स्टेशन ब्रिज पर रेलवे पार्सल गेट के पास स्थित मनोकामना शिव हन्यमान मंदिर में चोरो ने सवा लाख के सामान के साथ नगद ५००० रूपये ले उड़े घटना 27 सितम्बर कि रात का है मिली जानकारी के अनुसार मंदिर में प्रवेशद्वार में २ ताले को चोरो ने तोड़ कर मंदिर में प्रवेश किया और वह पर मौजूद भगवान कि मुकुट और सामान सहित 5000 रुपये ले उड़े घटना कि जानकारी तब लगी जब मंदिर के पुजारी कपिल देव झा रोजाना कि तरह सुबह 6 बजे पूजा करने आये तो उन्होंने देखा कि मंदिर का सामान गायब है इस्सकी सुचना उन्होंने आस पास के दुकानदारों सहित पुलिस को डी जिस्सके बाद पुलिस मौके पर पहुच कर घटना कि जांच कर रहे है मौके पर बजरंग दल के सयोजक जनार्धन पांडे,गोपाल तिवारी,पवन श्रीवास्तव,भी पहुचे और चोरो कि गिरफ्तारी कि मांग कि बताया जा रहा है कि चोरी कि घटना को अंजाम देने के बाद ब्रिज पर सब्जी बेचने आई महिला से भी उन चोरो ने लूटपाट कि घटना स्थल पर पहुचे थाना प्रभारी कौशलिंद्र कुमार झा ने बताया कि जांच शुरू हो गयी चोरो को पकड़ने कि पूरी कोशिश कि जा रही है.

Related Articles

Back to top button