जमशेदपुर;अपर उपायुक्त की अध्यक्षता में भू अर्जन विभाग की समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जमशेदपुर;अपर उपायुक्त श्री प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में भू-अर्जन से सम्बंधित समीक्षा बैठक उनके कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। बैठक में एनएच 33, एनएच 220 (हाता तिरिंग रोड) व पथ निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों से सम्बंधित भू अर्जन की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। । अपर उपायुक्त ने बताया कि जिले में सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है, जिसके लिए जमीन की आवश्यकता व उसके लिए अब तक भू-अर्जन की समीक्षा की गयी। अधिग्रहित जमीन का मुआवजा भुगतान से संबंधित रिपोर्ट व लंबित मुआवजा के भुगतान की भी समीक्षा की गयी। बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता- सह- जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री रविन्द्र गागराई, एनएच के परियोजना निदेशक, कार्यपालक अभियंता एनएच 220, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, सीआई पोटका, जमशेदपुर, कानूनगो समेत अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे।