FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेतजी टाटा की जयंती पर आयोजित नेत्र शिविर 32 नेत्र रोगियों को नेत्रज्योति देकर सम्पन्न

जमशेदपुर, 6 मार्च। होली से पूर्व आज 32 नेत्र रोगियों के आंखों को नयी रौशनी के साथ विदा किया गया। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा जेमीपोल के सहयोग से टाटा समुह के संस्थापक जमशेतजी टाटा की 184वीं जयंती पर बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित तीन दिवसीय नेत्र शिविर नेत्र रोगियों के विदाई के साथ सम्पन्न हो गया, नेत्र चिकित्सक डॉ. जे. एस. बेदी एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की, जिसके पश्चात सभी नेत्र रोगियों को आवश्यक डेढ़ महीने की दवा व चश्मा प्रदान करने का साथ उन्हें आंखों की देखभाल के सम्बन्ध में कार्यकर्ता श्याम कुमार ने जानकारी प्रदान कर विदा किया, इस अवसर पर राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक घोषाल, अशोक कुमार सिंह, विक्की कुमार, आशीष सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। शिविर के समापन पर रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार ने सभी नेत्र रोगियों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं प्रदान की तथा बताया कि रेड क्रॉस का 675वां नेत्र शिविर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर्स एसोसियेशन, जमशेदपुर यूनिट के संयोजन में 11 से 13 मार्च तक आयोजित किया जायेगा। 11 मार्च को नेत्र रोगियों का रजिस्ट्रेशन होगा।

Related Articles

Back to top button