FeaturedJamshedpur
जन विश्वास यात्रा के दौरान बावर्दी कोतवाल ने छुए अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह के पैर।
राजवंत सिंह
जमशेदपुर। सांसद के पैर छूना कोतवाल अशोक कुमार सिंह को पड़ा भारी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाल हुए लाइन हाजिर , हाल ही में अयोध्या से बाराबंकी हुआ है अशोक सिंह का तबादला।
शनिवार को रामसनेही घाट भाजपा की जन विश्वास यात्रा में पहुंचे थे अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह।