FeaturedJamshedpur
जन कल्याण समिति का चुनाव सम्पन्न, अध्यक्ष बने हरेश सुनानी
जमशेदपुर। जन कल्याण समिति संस्था का सात बर्ष पूर्ण होने पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन ने सभी पदाधिकारियों के सहमति से हरेश सुनानी को अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया. जिस तरह पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन ने इन सात सालों मे गरीबों एवं जरुरतमंदों का सेवा कर संस्था को ऊचाई तक पहुंचे है. ऐसे ही हरेश सुनानी के अध्यक्षता में जुगसलाई विधानसभा के जरुरतमंदों नागरिकों का सेवा करते हुए संस्था को और आगे तक ले जाना है. मौके पर संस्था के संस्थापक मुकेश करन, उपाध्यक्ष संतोष पुरी, बैजु टूडू, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार, सह कोषाध्यक्ष विधुत माझी, महासचिव उदय दास, सहसचिव मंगल सोरेन, मिडिया प्रभारी लक्ष्मण हेम्ब्रम, सो०मिडिया प्रभारी दिलिप दास, कार्यकरणी सदस्य राजीव रंजन, सुमित कुमार, गौतम पात्रौ, दुलाल स्वर्णकार आदि उपस्थित थे।