FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड समान अधिकार मंच ने 1932 स्थानीय नीति के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

जमशेदपुर;झारखंड समान अधिकार मंच द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 1932के खतियान आधारित स्थानीय नीति के विरोध में महाधारना साकची आम बगान में आयोजित कीगई , धरने का नेतृत्व और अध्यक्षता योगेन्द्र शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा ने किया। कार्यक्रम 11. बजे से शुरू हो 3.00बजे खत्म हुआ, संचालन राजेश कुमार झा ने किया
धरने पर अपने उद्बोधन में चंद्र गुप्त सिंह ने कहा की यह स्थानीय नीति गलत ही नहीं असंवैधानिक है स्थानीय नीति 15नवंबर 2000से लागू की जाए जिस दीन से राज्य की स्थापना हुई है संजीव आचार्य ने इस स्थानीय नीति को जोरदार शब्दों में नकारा, मुन्ना शर्मा ने अपने संबोधन में नीति का विरोध करते हुए कहा कि इस स्थानीय नीति के विरोध में सड़क से सदन तक बहरागोड़ा से कोडरमा, रांची से दुमका तक समान अधिकार मंच आंदोलन करेगी, कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखण्ड प्रभारी से लेकर स्थानीय मंत्री तक के पास अगर 1932का खतियान है तो दिखाएं वरना धृतराष्ट्र की भूमिका में नहीं रहें वरना अगले चुनाव में सुपारा साफ हो जाएगा, झारखण्ड की जनता को अमन चैन से जीने दें वरना गैर आदिवासी मतदाता नेताओं को बेनकाब कर चुनाव में हैसियत बताएगी
कार्यक्रम में यू के शर्मा, मनोज आनंद, चंद्रकांत दुबे,लालबाबू सिंह, हरे राम झा, प्रसिद्ध सिंह, संजय सिंह, डी पी सिंह अभय झा, उमा शंकर सिंह, पवन कुमार, बिंदु सिंह, अंजना शर्मा, दीप माला देवी, उमेश सिंह, गुड्डू सिंह, आर के शर्मा, सरिता देवी उपज जयसवाल ने प्रमुख लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए, धरने में हजारों की संख्या मे लोगों ने भाग लिया

Related Articles

Back to top button