जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के कार्यकर्ताओं ने मनाया हिन्दू नववर्ष! महाआरती, द्वीप प्रज्वलित एवं तिलक लगाकर नववर्ष का किया स्वागत
जमशेदपुर। देश में कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर आंदोलनरत संस्था जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के कार्यकर्ताओं ने हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2079 के आगमन पर गोलमुरी चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर में शंख की ध्वनि के साथ महाआरती कर विश्व कल्याण की कामना की। फाउन्डेशन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण मुरारी एवं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुचिता सिंह के निर्देशानुसार शनिवार को फाउन्डेशन के जमशेदपुर जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में 108 मिट्टी के दीप प्रज्ज्वलित कर नवर्ष का स्वागत करते हुए सभी के सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के बीच लड्डू वितरित कर एक-दूसरे को तिलक लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस दौरान लोगों के बीच संस्था के उद्देश्यों के साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून की महत्ता पर चर्चा की गई और इस मुहिम में समर्थन की अपील की गयी।
इस अवसर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोबीर चाटर्जी राणा, समाजसेवी मानोज खत्री, अधिवक्ता पप्पु उपाध्याय, बंटी अग्रवाल, संस्था के जिला उपाध्यक्ष अमिश अग्रवाल, पप्पू कुमार, सरस्वती साहू, सचिव पीयूष ईशु, रविशंकर तिवारी, देवेंद्र पांडेय, संपर्क प्रभारी विक्रम चंद्राकर, कोषाध्यक्ष ह्नन्नी परिहार, प्रचार प्रभारी आदित्य कुमार, सोनिया साहू, सह व्यवस्था प्रबंधन प्रभारी अमित कुमार, आदित्य रंजन समेत प्रदीप कुमार नवाब, भरत मिश्रा, राजा अग्रवाल, अमरनाथ मंडल, सुनील पाण्डे व अन्य कार्यकर्ता मौजद थे।