जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक झारखंड प्रदेश की अध्यक्षा श्रीमती सुचिता सिंह के नेतृत्व में रांची चेंबर भवन में संपन्न हुई.
मनप्रीत कौर
जमशेदपुर;इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जमशेदपुर महानगर के संयोजक सुमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, शिक्षाविद मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव और जिला मीडिया प्रभारी अमित श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया
इस कार्यशाला में रांची के सांसद संजय सेठ जी ने तेजी के साथ बढ़ती हुई जनसंख्या वृद्धि पर चिंता व्यक्त की और आने वाले समय में इससे होने वाले दुष्परिणाम पर गंभीरता के साथ मंथन किया इस मौके पर संजय सेठ ने जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बैनर तले हर पंचायतों में, हर प्रखंडों में जन जागरूकता संगोष्ठी करने का आह्वान किया
और साथ ही फाउंडेशन की गतिविधियों का जमकर प्रशंसा भी की एवं भारत में कठोर जनसंख्या कानून बनाने की पहल में अपनी पूरी ऊर्जा, क्षमता और ताकत लगाकर उसे पूरा करने का संकल्प भी लिया।