FeaturedJamshedpurJharkhand

जनवरी 2024 से पूरे देश भर के राशन डीलरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का लिया निर्णय

पाकुड़। देश के 81करोड़ लाभार्थियों के बीच खाद्य सुरक्षा योजना को लगातार चलाते रहने वाले 5 लाख 38 हजार जन वितरण प्रणाली विक्रेता 1 जनवरी 2024 को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
आज पाकुड़ के लड्डू बाबू आम बागान स्थित फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के बैनर तले झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष ओंकार नाथ झा के नेतृत्व में जिले भर के राशन डीलरों ने बैठक की।
उक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि – राशन डीलरों के विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 1 जनवरी 2024 से पाकुड़ जिले भर के सभी राशन डीलरअनिश्चित कालीन के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष ओंकार नाथ झा ने मीडिया को बताया कि-ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप फेडरेशन केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 1 जनवरी से विभिन्न मांगो को लेकर पूरे झारखंड में राशन डीलर हड़ताल पर चले जाएंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि डीलरों के लिए भारत सरकार द्वारा मानदेय का व्यवस्था नहीं किया जा रहा है । गोदाम में अनाज उठाव के समय शॉर्टेज को पूरा नहीं किया जा रहा है ।
साथ ही साथ पी एम जी के ए वाई का बकाया कमीशन का भी भुगतान आदि नहीं किया जा रहा है की बात कही।

Related Articles

Back to top button